
हाथरस 24 जनवरी । शहर के आगरा रोड स्थित जीएसटी कार्यालय पर शुक्रवार को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों का आरोप है कि जीएसटी विभाग द्वारा जारी नोटिसों का जवाब देने की अंतिम तिथि 24 जनवरी थी, लेकिन कार्यालय पहुंचने पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं मिला। अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण व्यापारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। व्यापारियों ने बताया कि नोटिस का समय पर जवाब न देने की स्थिति में ₹20,000 तक का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है, जिससे व्यापारी मानसिक उत्पीड़न, आर्थिक हानि और समय की बर्बादी का शिकार हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अधिकारी न मिलने से व्यापारियों को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ रही है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से मांग की कि सभी जीएसटी अधिकारियों की ड्यूटी अन्यत्र न लगाकर कुछ अधिकारियों को एसआईआर ड्यूटी से मुक्त रखा जाए, ताकि व्यापारियों का कार्य समय पर हो सके और वे जुर्माने से बच सकें। संगठन ने प्रशासन से उद्योग और व्यापार के हित में व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेने की अपील की। प्रदर्शन में वरिष्ठ अधिवक्ता व संरक्षक गिरीश चंद शर्मा एडवोकेट, जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष पंडित शैलेंद्र शर्मा, बॉबी गुरु, जिला मंत्री ओमप्रकाश वर्मा, देवकीनंदन वर्मा, बंटू भैया, मंत्री सुनील अग्रवाल, गोपाल शर्मा, युवा जिला महामंत्री आकाश वर्मा, मंत्री राहुल अग्रवाल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के महामंत्री कन्हैयालाल शर्मा सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।

















