सादाबाद-जलेसर-आगरा मार्ग से सरौठ और गोविंदपुर सड़क को मिली मंजूरी, 1.51 करोड़ की लागत से होगी मरम्मत

सादाबाद 01 मई । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सादाबाद-जलेसर-आगरा मार्ग से सरौठ और गोविंदपुर मार्ग की मरम्मत के लिए शासन से स्वीकृति दे दी गई है। 6.30 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण के लिए शासन की ओर से वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है। इस मार्ग की मरम्मत का कार्य 1.51 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस मार्ग की मरम्मत होने से इस पर बसे करीब सात गांवों के लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही कुछ और सड़कों के निर्माण और मरम्मत की स्वीकृति शासन की ओर से मिल जाएगी।