हाथरस 17 मार्च । शहर के बागला डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ. रजनीश को कॉलेज की प्रबंध समिति ने निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने भी इस प्रकरण में जांच के लिए एसडीएम सदर की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आरोपी प्रोफ़ेसर की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को लगाया है। आपको बता दें कि आरोपी प्रोफ़ेसर के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि डॉ. रजनीश पिछले 20 साल से छात्राओं का यौन शोषण कर रहे हैं। शिकायत में कहा गया है कि प्रोफेसर छात्राओं के अश्लील वीडियो और फोटो बनाते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर रेप करते हैं। पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और कॉलेज प्रबंधन ने भी उन्हें निलंबित कर दिया है। डीएम ने जांच के लिए एक समिति बनाई है। 6 मार्च को कॉलेज की एक छात्रा ने शिकायत की थी, जिसे राष्ट्रीय महिला आयोग, उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भेजा गया था। शिकायत में प्रोफेसर के अश्लील फोटो और वीडियो भी संलग्न किए गए थे, जिनमें वह कुछ छात्राओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। शिकायतकर्ता ने खुद को पीड़ित छात्रा बताया और अपनी पहचान छुपाते हुए कहा कि उसे प्रोफेसर से जान का खतरा है। शिकायती पत्र जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी भेजा गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू की। चार दिन पहले थाना हाथरस गेट में डॉ. रजनीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। चूंकि शिकायतकर्ता सामने नहीं आई, इसलिए थाना हाथरस गेट के एक दरोगा ने प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस कर रही प्रोफेसर और शिकायतकर्ता की तलाश
शिकायत में यह भी कहा गया कि कॉलेज प्रशासन को कई बार इस मामले की जानकारी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी प्रोफेसर और शिकायतकर्ता दोनों की तलाश कर रही है। साथ ही, पुलिस के पास मौजूद अश्लील फोटो और वीडियो में दिख रहे चेहरों की पहचान की जा रही है। इन फोटो और वीडियो में प्रोफेसर कुछ छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता हुआ नजर आ रहा है।
प्रोफेसर हुआ फरार
कॉलेज प्रबंधन ने अब डॉ. रजनीश को निलंबित कर दिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही प्रोफेसर फरार है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा का कहना है कि प्रोफेसर की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डीएम ने बनाई जांच टीम
जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने भी इस प्रकरण में जांच के लिए एसडीएम सदर की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। इसमें सीओ सिटी, तहसीलदार सादाबाद और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण की गहनता से जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।
कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि पुलिस ने हाथरस के सेठ फूल चंद बागला पीजी कॉलेज में भूगोल विभाग के प्रमुख प्रोफेसर रजनीश के खिलाफ 13 मार्च को एक अज्ञात शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वह लड़कियों के यौन शोषण में शामिल हैं। एफआईआर बीएनएस धारा 64 (2) (बलात्कार), 68 (अधिकार में किसी व्यक्ति द्वारा यौन संभोग) और 75 (महिला की शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत दर्ज की गई थी। नारायण ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और पुलिस अज्ञात शिकायतकर्ता का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।
मोबाइल से मिले 65 वीडियो
प्रोफेसर के मोबाइल से 65 अश्लील वीडियो मिले हैं। वह खुद ही छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाते थे और कुछ वीडियो वेबसाइट पर अपलोड भी किए हैं। कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव ने उन्हें निलंबित किया है। सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि इससे महाविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है। डॉ. रजनीश को निलंबन अवधि में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना होगा। सचिव ने निर्देश दिए हैं कि डॉ. रजनीश निलंबन अवधि में शहर से बाहर नहीं जा सकेंगे। प्राचार्य की अनुमति पर ही वह शहर से बाहर जा सकते हैं। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा है कि प्रोफेसर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शिकायत कर्ता ने शिकायत में क्या लिखा ?
शिकायतकर्ता ने पत्र में कहा, ‘‘(नरेंद्र) मोदी सरकार ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का समर्थन करती है लेकिन उसके बाद भी ऐसे लोग बेटियों के साथ क्रूरता कर रहे हैं। मैं इस क्रूर व्यक्ति से इतना परेशान हूं कि कभी-कभी मुझे आत्महत्या करने का ख्याल आता है।’’ उन्होंने कहा, “कृपया छात्राओं को बचाइए…लोक-लाज के कारण कोई भी छात्रा कुछ नहीं कहेगी। इसलिए कृपया इस राक्षस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और मेरी जैसी कई लड़कियों को न्याय दिलाएं।”पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कुछ तस्वीरें भी भेजी हैं, जिनमें प्रोफेसर अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल है।