
हाथरस 14 जनवरी । मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर जेसीआई हाथरस विक्ट्री (महिला समाजसेवी संघ) द्वारा अलीगढ़ रोड स्थित बागला अस्पताल परिसर में सेवा भाव से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान रोगियों, उनके तीमारदारों, अन्य जरूरतमंदों एवं राहगीरों को चाय, बिस्कुट एवं अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही सर्दी से राहत के लिए आवश्यक वस्तुओं का भी दान किया गया। संस्था की महिलाओं ने इसी क्रम में जिला महिला अस्पताल पहुंचकर मकर संक्रांति के दिन नवजात शिशुओं की माताओं एवं वार्डों में भर्ती मरीजों को भी चाय-बिस्कुट वितरित किए। जेसीआई हाथरस विक्ट्री की ओर से बताया गया कि यह कार्यक्रम समाज में सहयोग, करुणा और सेवा की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। इस सेवा कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष रीना गुप्ता सहित दीप्ति अग्रवाल, नेहा गुप्ता, कोमल माहेश्वरी, ममता वार्ष्णेय, नीतू अग्रवाल, रेनू खंडेलवाल और ऋचा बंसल उपस्थित रहीं। स्थानीय लोगों ने जेसीआई हाथरस विक्ट्री के इस सामाजिक प्रयास की सराहना की।













