सासनी 04 अगस्त । विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में सावन के अंतिम सोमवार को छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों में धार्मिक आस्था के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का उत्साह भी देखने को मिला। कांवड़ यात्रा की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने भगत सिंह, सुखदेव, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आज़ाद, डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुषों के छवि चित्र और तिरंगा झंडा लेकर भाग लिया। रिमझिम बारिश के बीच “बोल बम”, “हर हर महादेव” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। यात्रा के समापन पर शिवभक्त छात्रों ने शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। कांवड़ यात्रा का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक डॉ. लोकेश शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान देश के प्रसिद्ध संत परम श्रद्धेय अतुल कृष्ण भारद्वाज ने छात्रों को आशीर्वाद दिया और कहा, “शिक्षा ही समाज को बदलने की कुंजी है। शिक्षा के माध्यम से ही दलित व कमजोर वर्गों को सशक्त बनाया जा सकता है।”
इस अवसर पर जयप्रकाश महेश्वरी, निर्देश चन्द्र वार्ष्णेय, आचार्य खगेन्द्र शास्त्री, अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ, शिवम कुशवाहा, राम खिलाड़ी, यश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।