Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ 01 मई ।  जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में सिकंदराराऊ में गुरुवार को पूर्ण बंद का आयोजन किया गया। व्यापारी संगठनों के साथ अन्य संस्थाओं ने भी बंद का समर्थन किया। नगर के सीबीएसई और अन्य स्कूलों ने भी बंद का समर्थन किया। बाजार में व्यापार मंडल द्वारा के प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। व्यापारियों द्वारा तिराहा बाजार में सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। सुबह से ही नगर के स्कूल कॉलेज एवं संपूर्ण बाजार बंद रहा। प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया। पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश है। लोग जगह-जगह आतंकवाद और पाकिस्तान का विरोध कर रहे हैं। सिकंदराराऊ में भी लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। नगर के लोगों ने इस बंद को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया और सभी ने पूरे दिन अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। इस बंद में सभी स्कूल कॉलेज, व्यापारी प्रतिष्ठान, सभी फैक्ट्री आदि पूर्ण रूप से बंद रही। वकील भी न्यायिक कार्य से विरत रहे। दोपहर के समय उप जिलाधिकारी व्यापारियों से ज्ञापन लेने के लिए बाजार में पहुंचे। व्यापार मंडल के पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सोंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि हम सभी उद्योगपति एवं व्यापारी सिकंदराराऊ के निवासी आज संपूर्ण सिकंदराराऊ के बाजार व्यापार एवं उद्योग एवं सभी अधिवक्तागण और प्राइवेट स्कूल बंद रखकर मांग करते हैं कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के संगठन द्वारा कश्मीर में हिंदू सैलानियों की धर्म पूछ कर बर्बरता पूर्वक हत्याओं के लिए खुलेआम जिम्मेदारी लेने वाले पाकिस्तानी संगठन और उनको पनाह देने वाले अपराधियों को शीघ्र अति शीघ्र मृत्यु दंड दिया जाए। और पाकिस्तान पर हर प्रकार के दबाव बनाकर पाकिस्तान सरकार द्वारा पाकिस्तानी आतंकी संगठनों को प्रतिबंधित कराया जाए । अन्यथा पाकिस्तान परिणाम भुगतने को तैयार रहे । भारत की जनता और सैनिक उसे कभी माफ नहीं करेंगे।

इस अवसर पर दाऊदयाल वार्ष्णेय, गिरीश मोहन गुप्ता, पंकज गुप्ता , संजीव महाजन, मुकुल गुप्ता, प्रवीण वार्ष्णेय, सूरज वार्ष्णेय, अमित कुमार जैन, वैभव गुप्ता ,विशाल वार्ष्णेय, बबलू सिसोदिया, अभितेष वार्ष्णेय, नावेद अहमद खान, खिल्लो वार्ष्णेय, वैभव गुप्ता, अभिषेक वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page