हाथरस 26 जुलाई । आज जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी डॉ बसंत अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मॉडल उचित दर दुकान/ अन्नपूर्णा भवन निर्माण के संबंध में कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अन्नपूर्णां भवन के चिन्हॉकन के सम्बन्ध में खाद्यायुक्त द्वारा दिनांक 16 जून को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अन्नपूर्णां भवन का निर्माण कराए जाने के सम्बन्ध में प्रत्येक जनपद द्वारा 150 अन्नपूर्णा भवन के निर्माण की कार्ययोजना तैयारी की जाएगी। समीक्षा में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक तहसील हाथरस में 08, सिकन्द्राराऊ में 20, सादाबाद में 23 तथा सासनी में 25 स्थलों कुल 76 स्थलों के चिंहॉकन की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है।
अपर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु तहसीलवार एवं नगरीय निकायवार निर्धारित किये गये मॉडल उचित दर दुकान/अन्नपूर्णा भवन के लक्ष्य तहसील हाथरस-45, सिकन्द्राराऊ-45, सादाबाद-40, तहसील सासनी-35 एवं नगर पालिका हाथरस-08, नगर पंचायत मुरसान-02, न0प0 मैण्डू-02, नगर पालिका सिकन्द्राराऊ-02, नगर पंचायत हसायन-01, नगर पचांयत पुरदिलनगर-02, नगर पंचायत सादाबाद-02, न0पं0 सहपऊ-01 तथा नगर पंचायत सासन में 02 निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप क्षेत्रीय लेखपाल के माध्यम से भूमि का चिन्हॉकन करायें। भूमि चिंहॉकन के समय इस बात का ध्यान रखा जाये कि चिन्हित भूमि विवादित न हो तथा उस पर भारी वाहन आसानी से पहुॅच सकें। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हाथरस को निर्देशित किया गया कि संबंधित तहसीलदार से समन्वय करते हुये लेखपालों द्वारा चिन्हित की गई भूमियों को तहसील स्तरीय चयन समिति से चयनित कराने हेतु तत्काल बैठक आहूत की जाये।
अपर जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि व्यक्तिगत रूचि लेते हुये वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु नगरीय क्षेत्रों के लिये अपने क्षेत्रान्तर्गत मॉडल उचित दर दुकानों के संबंध में उपर्युक्तानुसार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अन्नपूर्णा मॉडल शॉप (उचित दर दुकान) हेतु भूमि चिंहॉकन का कार्य 03 दिवस के अन्दर पूर्ण कर लिया जाये। बैठक में उपिस्थत समस्त पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि चिन्हित की गई भूमियों का उनके द्वारा स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया जाये तथा मॉडल उचित दर दुकान/ अन्नपूर्णा भवन निर्माण हेतु उपयुक्त पाये जाने पर ही भूमि का अन्तिम चयन तहसील स्तरीय चयन समित से कराया जाये। बैठक में परियोजना निदेशक, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।