हाथरस 14 मई । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शिव नरायण शर्मा ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करना था। एडीएम (न्यायिक) ने बैठक में उपस्थित सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “हमारा यह कर्तव्य ही नहीं, बल्कि पूरी जिम्मेदारी है कि हम अपने देश के रक्षकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करें।” उन्होंने यह भी कहा कि सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन इन्हीं उद्देश्यों को लेकर किया गया है और इसकी सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम उनके हर प्रश्न का संवेदनशीलता से समाधान करें।
महत्वपूर्ण कार्यवाहियाँ (अप्रैल 2025 में की गईं) :
- आठ सेवानिवृत्त सैनिकों व दो विधवाओं को पहचान पत्र जारी
- एक पूर्व सैनिक का नाम दिल्ली स्थित डीजीआर को नौकरी हेतु संस्तुत
- दो पूर्व सैनिकों को सैनिक कल्याण निगम आगरा के माध्यम से नौकरी उपलब्ध
- छह शिकायतें पुलिस व प्रशासन को भेजी गईं
- दो बच्चों को सेना में भर्ती हेतु रिलेशन प्रमाण-पत्र
- चार आश्रितों को पारिवारिक पेंशन हेतु प्रक्रिया संपन्न
- नौ आश्रितों को विभिन्न कोर्सों में दाखिले हेतु प्रमाण-पत्र जारी
- छह बच्चों के पार्ट टू ऑर्डर कराने की कार्यवाही
- कारगिल शहीदों के माता-पिता और पत्नी को फरवरी 2025 तक पेंशन वितरण
- WW-II सैनिकों और उनकी पत्नियों को ₹6000/माह की दर से पेंशन भुगतान
- चार पूर्व सैनिकों की पुत्रियों को विवाह हेतु ₹50,000 तथा विधवा की पुत्री को ₹1 लाख का अनुदान
- 222 आश्रितों को केन्द्रीय सैनिक बोर्ड से छात्रवृत्ति, तथा 04 को राज्यपाल सचिवालय से छात्रवृत्ति
- तीन आश्रितों को आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस द्वारा बीमा धनराशि का लाभ
बैठक के दौरान एडीएम न्यायिक ने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और उनकी हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। इस बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी, नगर क्षेत्राधिकारी जी.एस. पाल, स्टेशन हेडक्वाटर मथुरा, भूतपूर्व सैनिक व शहीद सैनिकों के परिजन उपस्थित रहे।