
हाथरस 12 जनवरी । थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार दिनांक 4 जनवरी 2026 को जितेंद्र कुमार पुत्र खेतपाल सिंह निवासी गढ़ी दूधाधारी थाना हाथरस जंक्शन द्वारा सूचना दी गई थी कि 3 जनवरी 2026 को वह ट्रैक्टर लेकर काम पर जा रहा था, तभी रास्ते में अभियुक्तों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ के नेतृत्व में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त मनोज पुत्र श्यौप्रसाद निवासी गांव विशनीपुर थाना जलेसर जिला एटा को कैलोरा रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा संख्या 004/26 धारा 191(2), 191(3), 190, 109(1), 351(3) भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत है। अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।



















