Hamara Hathras

10/10/2024 7:04 pm

Latest News

हाथरस 10 अक्टूबर । आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में समाजवादियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गोष्ठी की। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा ने नेताजी मुलायम सिंह यादव के सामाजिक, सांस्कृतिक ओर राजनैतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों, वंचितों, अल्पसंख्यको व पिछड़ों की राजनीति की तथा उनकी तरक्की के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की। मुलायम सिंह यादव के विचारों में समाजवाद विद्यमान था। समाजवादी व्यवस्था मानवता पर ही पूरी तरह आधारित है। आज भारतीय जनता पार्टी के शासन से भारतीय समाज का प्रत्येक गरीब एवं पिछड़ा परेशान है। अल्पसंख्यकों, पिछड़ों एवं गरीबों पर लगातार अत्याचार हो रहे है। पूर्व एमएलसी जसवंत सिंह यादव ने कहा कि देश के कल्याण के लिए वैज्ञानिक सोच ओर शिक्षा व किसानों की प्रगति आवश्यक है। इसलिए अब हमें अपने हक और अधिकार के लिए खड़े हो जाना चाहिए। मिशन 2027 की सफलता के लिए जो भी प्रत्याशी हो उसकी कामयाबी के लिए अभी से रणनीति बनानी चाहिए । नेता जी के लिए यही सबसे बड़ी श्रद्धाजंलि होगी | इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवती यादव,जिला उपाध्यक्ष मुहर सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय सिकरवार, एसपी सिंह सेंगर, बनी सिंह बघेल रामनारायण काके, ललित बघेल,धीरज पाण्डेय, राणाप्रताप सिसोदिया, बालकिशन यादव, शिवाली टाइगर, नीतेश यादव, रूपकिशोर कश्यप, ललित चौधरी, सतेन्द्र शर्मा, अशोक गोला, साकेत राहुल, टेकपाल कुशवाहा, श्रीराम यादव, भूपेन्द्र उपाध्याय, लोकेश यादव, डाक्टर पप्पू, अनूप यादव, मनीष नायक, मुजीबुररहमान, जितेन्द्र सेंगर आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page