
हाथरस 17 दिसंबर । नगर भारतीय जनता पार्टी के समस्त बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजकों, सभी सभासदों, नगर पदाधिकारियों एवं नगर में निवास करने वाले भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय रूप से सहभागिता करें। जिन मतदाताओं के परिवार के सदस्य वोटर हैं, लेकिन उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं, वे अपने क्षेत्र के संबंधित बीएलओ से संपर्क कर अथवा भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ऐसे सभी पात्र मतदाता उपलब्ध फॉर्म प्राप्त कर फॉर्म संख्या-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही जिन युवा मतदाताओं की आयु 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे भी फॉर्म संख्या-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। नगर में निवास करने वाले सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे चुनाव आयोग के इस महत्वपूर्ण अभियान में सहयोग प्रदान करते हुए लोकतंत्र के इस महाअभियान में सहभागी बनें। सभी बूथ अध्यक्षों एवं शक्ति केंद्र संयोजकों से विशेष रूप से अनुरोध किया गया है कि वे प्रतिदिन अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने-अपने बूथ पर कितने नए मतदाता जुड़े, इसकी जानकारी निर्धारित व्हाट्सएप ग्रुप पर उपलब्ध कराएं।









