हाथरस (मुरसान) 08 अगस्त । क्षेत्र के गांव दयालपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने सादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीण का कहना है कि अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के कारण उसकी बेटी की मौत हो गई है। बताया जाता है कि बृहस्पतिवार को ग्रामीण के द्वारा सादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में अपनी बेटी को उपचार के लिए भर्ती कराया था। लेकिन उसकी अचानक हालत बिगड़ती गई और चिकित्सकों ने उसे वहां से रेफर कर दिया। आरोप है के रेफर करने कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई। इसे लेकर महिला के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा काटा है।