
हाथरस 26 जनवरी । शहर के अलीगढ़ रोड स्थित राजेन्द्र लोहिया विद्या मंदिर में आज भारत का 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमामय, अनुशासित एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के उपप्रबंधक आशीष शर्मा जी रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की कोषाध्यक्षा मधु लोहिया जी, प्रधानाचार्य कपिल भाटिया तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके पश्चात राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम को विधिवत आरंभ किया गया। छात्रदृछात्राओं ने देशभक्ति नृत्य, समूह गान, हिंदी एवं अंग्रेज़ी भाषण तथा देशभक्ति विषय पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘मेरा देश महान’ एवं ‘ओ देश मेरे’ जैसे गीतों ने वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया, वहीं ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ विषयक नृत्य प्रस्तुति ने सामाजिक चेतना का प्रभावशाली संदेश दिया।
मुख्य अतिथि आशीष शर्मा ने अपने ओजस्वी संबोधन में विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करते हुए विद्यार्थियों को परिश्रमपूर्वक अध्ययन करने, राष्ट्रसेवा में योगदान देने तथा अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य कपिल भाटिया ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में चंद्रयान मिशन का उल्लेख करते हुए भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों एवं विश्व पटल पर देश की बढ़ती गरिमा पर प्रकाश डाला। उन्होंने देश के महान उद्योगपतियों के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को नवाचार, आत्मनिर्भरता, परिश्रम और ईमानदारी के साथ लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि आज का विद्यार्थी ही कल का राष्ट्रनिर्माता है।
समारोह का समापन राष्ट्रगौरव, एकता एवं अखंडता के संदेश के साथ हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम सुव्यवस्थित, प्रेरणास्पद एवं अविस्मरणीय रहा।

















