
हाथरस 17 दिसंबर । विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान पेंशनर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष अमृत सिंह पौनियॉ ने पेंशनरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंकों एवं राजकीय चिकित्सालयों में अलग काउंटर बनाए जाने की मांग रखी। वहीं उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद शाखा, जनपद हाथरस के अध्यक्ष सतीश चन्द्र रावत ने पुनरीक्षित पेंशन प्राधिकार पत्र की प्रति संबंधित पेंशनरों को उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई। इसके अलावा एक पेंशनर द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्तर से शीघ्र निस्तारण का अनुरोध भी किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने पेंशनरों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों के शीघ्र निस्तारण हेतु पेंशनर्स दिवस में उपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही पेंशनरों को बैंक एवं राजकीय चिकित्सालयों में प्राथमिकता दिए जाने तथा पुनरीक्षित पेंशन प्राधिकार पत्र की प्रति संबंधित पेंशनरों को उपलब्ध कराए जाने के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा), अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा कोषागार कार्यालय से श्री दिनेश शर्मा, प्रशांत शर्मा, रुस्तम सिंह, अजय गुप्ता, अतुल कुमार जैन, प्रेमनरायन, रामशंकर आदि उपस्थित रहे।









