
हाथरस 14 दिसंबर । हाथरस जिले में आगरा–अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर घने कोहरे का कहर देखने को मिला। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला सिंघी के पास आज सुबह तड़के घने कोहरे के चलते एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां तीन ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में ट्रकों में सवार चालक व परिचायक सहित कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सरकारी एंबुलेंस व पुलिस वाहनों से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त तीनों ट्रकों को सड़क किनारे हटवाकर हाईवे को सुचारू रूप से चालू कराया। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।










