Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 25 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अभियान “मिशन शक्ति फेज़-05” के तहत आज थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत श्री सी.एल.आर.एन. सेकसरिया इंटर कॉलेज में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और आमजन को मिशन शक्ति अभियान, महिला सुरक्षा और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, प्रभारी महिला थाना एवं प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति फेज़-05 का उद्देश्य

  • महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन सुनिश्चित करना।

  • महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना।

  • साइबर अपराधों और अन्य महिला संबंधित अपराधों से बचाव करना।

जानकारी दी गई प्रमुख योजनाओं और सेवाओं में शामिल हैं

  • वीमेन पावर हेल्पलाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), वन स्टाप सेंटर (181), साइबर हेल्पलाइन (1930), स्वास्थ्य सेवा (102), एम्बुलेंस सेवा (108)।

  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और अन्य महिला सशक्तिकरण/रोजगार योजनाएं।

पीड़ित महिलाओं के लिए शिकायत दर्ज कराने के विकल्प

  1. मिशन शक्ति केंद्र – 24×7 सहायता, काउंसलिंग, शिकायत निपटारा और पुनर्वास।

  2. महिला बीट पुलिस अधिकारी – क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं को जागरूक करना और सहायता प्रदान करना।

  3. महिला रिपोर्टिंग चौकी/परामर्श केन्द्र – स्थानीय स्तर पर शिकायत दर्ज और सहायता।

  4. एंटी रोमियो स्क्वाड – स्कूल/महिला बहुल स्थानों पर निगरानी और सुरक्षा।

  5. आकस्मिक सहायता – पुलिस आपातकालीन सेवा डायल 112 और अन्य हेल्पलाइन नंबर।

साइबर अपराधों से सुरक्षा

पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर सावधानी बरतने की सलाह दी। अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट स्वीकार न करने, प्रोफाइल लॉक रखने और साइबर स्टॉकिंग या बुलिंग की घटनाओं की तुरंत शिकायत करने के उपाय बताए। कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं और आमजन को महिला सुरक्षा, अधिकार और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page