हाथरस 17 सितम्बर । आगामी 23 से 25 सितंबर को अयोध्या में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर (अंडर-19) बालक-बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है।प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ियों को पहले जिला स्तरीय चयन ट्रायल में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा। यह ट्रायल 20 सितंबर 2025 को स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में दोपहर 2:00 बजे से आयोजित होगा। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी आगे मंडलीय चयन ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे, जो 21 सितंबर 2025 को अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में प्रातः 11:00 बजे से होगा।
खिलाड़ियों के लिए आवश्यक निर्देश
- सभी प्रतिभागियों को अपने मूल प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे।
- अनिवार्य दस्तावेज़ों में आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति शामिल है।