
हाथरस 26 जनवरी । गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय हाथरस पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को स्मरण करते हुए देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी। वक्ताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाना ही समाजवाद का मूल उद्देश्य है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा, अजय सिकवार, जयप्रकाश शर्मा, राम नारायण काके, राजकुमार दिवाकर, मुजीबुर्रहमान, चिराग वार्ष्णेय, इमरान, हाजी नवाब हसन, रूपकिशोर कश्यप, सतेंद्र कुमार शर्मा, राणा प्रताप सिसौदिया, लखवीर सिंह सिसौदिया, राजेश नागर, विष्णु कुमार, रघुवीर सिंह, दिलशाद खां, सहबाज़ खान, दीपक कुमार, भोला दिवाकर, अजय कुमार, पवन कुमार, पूरन कश्यप, अनूप यादव, अकील कुरेशी, धर्मवीर सिंह, चिंटू शर्मा, अशोक गोला, भूपेन्द्र उपाध्याय, शैलेन्द्र सेंगर एवं शेख मोहम्मद अली सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

















