सिकंदराराऊ 28 अगस्त । सिकंदराराऊ के हाथरस रोड स्थित एक सीमेंट के गोदाम पर जीएसटी के अधिकारियों ने छापा मारा, जिसे देख व्यापारियों में अफरा तफरी मच गई | जीएसटी अधिकारी गोदाम के बाहर दो घंटे तक खड़े रहे लेकिन व्यापारी से बिना वार्तालाप करे अधिकारी वापस लौट गये। गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे जीएसटी डिप्टी कमिश्नर मथुरा दीपक कुमार अपनी टीम के साथ हाथरस रोड स्थित माहेश्वरी सीमेंट एजेंसी पर छापा करने पहुंचे तो व्यापार मंडल संगठन के पदाधिकारी व्यापारी के साथ आ गए जिसको लेकर व्यापारी नेताओं और जीएसटी अधिकारियों की तीखी नौक झोंक हुई | गोदाम न खुलने पर लगभग दो घंटे तक जीएसटी अधिकारी गेट के बाहर खड़े रहे लेकिन गेट ना खुलने पर जीएसटी अधिकारी वापस मथुरा लौट गए।
मथुरा के डिप्टी कमिशनर दीपक कुमार ने कहा कि सिकंदराराऊ में हाथरस रोड़ स्थित माहेश्वरी सीमेंट एजेंसी पर जीएसटी संबंधित अभिलेखों में हेराफेरी पाई गई थी, जिसको लेकर मथुरा से जीएसटी टीम व्यापारी से मिलने आई थी, दो घंटे तक व्यापारी के गोदाम के बाहर खड़े रहे, लेकिन व्यापारी से बिना मिले लौटना पड़ रहा है, लेकिन जल्द ही फिर से व्यापारी के गोदाम पर छापा मारकर कार्यवाई की जाएगी।