
सादाबाद 22 अक्टूबर । क्षेत्र में पड़ोसियों ने युवक को घर से बुलाकर लाठी-डंडों से पीटा। इस मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। विवाद बढ़ने पर जब युवक का भाई सुनील बीच-बचाव करने पहुंचा, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। मोहल्ले की महिलाएं जब झगड़ा शांत कराने आईं, तो उनके साथ भी अभद्रता की गई। घायल युवक ने बताया कि उसके पड़ोसियों से कुछ समय से रंजिश चल रही थी। रविवार शाम को उन्होंने उसे किसी बहाने से घर से बाहर बुलाया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली सादाबाद में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि उन्हें पीड़ित पक्ष से शिकायत मिली है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।









