
हाथरस 28 नवंबर । लखनऊ के निवासी दो युवक, दीपक और सावन, अपने गांव समरत थाना काकोरी से वृंदावन के लिए दंडवत परिक्रमा पर निकले हैं। 27 नवंबर को उन्होंने हाथरस से मुरसान का रास्ता तय किया। उनका लक्ष्य है कि 120 दिन में वृंदावन पहुंचकर प्रेमानंद महाराज के दर्शन करें। दीपक ने बताया कि वे 17 अगस्त को अपने साथी सावन और साहिल उर्फ शिवम के साथ यात्रा पर निकले थे। अब तक उनकी यात्रा 103 दिन पूरी हो चुकी है। यह यात्रा उन्होंने प्रेमानंद महाराज के विचारों से प्रभावित होकर शुरू की है। यात्रा के दौरान उनके खाने का खर्च वे खुद उठा रहे हैं, लेकिन कई श्रद्धालुओं ने उन्हें रास्ते में अपने घर पर भोजन कराकर सम्मानित किया। साहिल, उनका साथी, बाइक से उनके साथ चलकर उनकी देखभाल कर रहा है। परिवार के सदस्यों ने भी इस पुण्य यात्रा में उनका पूरा सहयोग किया है।













