हाथरस 15 सितंबर । आगरा रोड स्थित डीआरबी के मैदान पर चल रहे हाथरस क्रिकेट कप के दूसरे दिन दो लीग मैच मुकाबले खेले गए ।जिसमें पहले मैच में घातक वॉरियर्स ने 4 विकेट से दबंग खाती खाना को हराया वही दूसरे रोमांचक मुकाबले में आरएस वॉरियर्स ने एक विकेट शेष रहते रॉयल चैलेंजर्स हाथरस को मात दी। दिन के पहले मुकाबले में दबंग खाती खाना ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए ।जिसमें अरुण कुमार ने सर्वाधिक 26 रनों का योगदान दिया। घातक वॉरियर्स की तरफ से प्रशांत ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी घातक वॉरियर्स ने 16.3 ओवरों में चार विकेट शेष रहते आसानी से मैच को जीत लिया जिसमें प्रशांत ठाकुर ने 25 गेंद में 36 व आवधेश उपाध्याय ने 21 गेंद में 31 रनों का योगदान दिया। प्रशांत ठाकुर को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वहीं दिन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स हाथरस व आरएस वॉरियर्स के मध्य खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स हाथरस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए जिसमें कप्तान हरीश उपाध्याय ने 37 गेदौ में 68 व प्रवीण ने 29 रनों का योगदान दिया ।आरएस वॉरियर्स की तरफ से असीम राजा ने 4 विकेट प्राप्त किये ।रनों का पीछा करने उतरी आरएस वॉरियर्स ने रोमांचक मुकाबले में तीन गेंदै शेष रहते एक विकेट से रॉयल चैलेंज हाथरस को हरा दिया। जिसमें रंजीत ने ताबडतोड़ 31 गेंदौ में 7 छक्कौ व 4 चौकौ की मदद से 67 वही उसके बाद सिद्धार्थ शर्मा अपने कंधों पर जिम्मेदारी ली 29 रन बनाकर अपनी टीम को विजई कराया। रॉयल चैलेंज हाथरस की तरफ से तन्मय गुप्ता व पुलकित ने दो 2-2 विकेट प्राप्त किया। मैच के दौरान कंमेट्री सौरभ जैन व स्कोरिंग सौरव चंद्र द्वारा की गई। मैच की अंपायरिंग विशाल ठाकुर माधव व टिंकू द्वारा की गई। मैच के दौरान दीपक गुप्ता शेखर कश्यप विकास शर्मा अजय उपाध्याय राहुल कुमार गोपाल पौनिया राजू अजीत सक्सेना व सत्यम मौजूद रहे