
हाथरस 24 जनवरी । हाथरस में आगरा रोड स्थित एस.आर.बी. इंटर कॉलेज परिसर में 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एवं नेतृत्व वरिष्ठ व्यवसायी व समाजसेवी नन्नू मल गुप्ता एवं विजय गुप्ता द्वारा किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह में सहयोग प्रदान करना रहा। सामूहिक विवाह समारोह में सभी धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराए गए। आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था तथा वर-वधुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं। विवाह उपरांत नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप गृहस्थी का आवश्यक सामान भी भेंट किया गया। इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि वे लंबे समय से समाज के जरूरतमंद वर्ग की सेवा करते आ रहे हैं और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर जारी रखेंगे। कार्यक्रम में अशोक कुमार गुप्ता (लहरा वाले), राकेश कुमार वार्ष्णेय, रामगोपाल (दाल वाले), हर्षित कुमार वार्ष्णेय, हरिओम वार्ष्णेय, कुशल कुमार वार्ष्णेय, विनय कुमार वार्ष्णेय, विजय कुमार वार्ष्णेय, अनिल कुमार वार्ष्णेय (तेल वाले), रोहित कुमार, ए.पी. सर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक पहल बताया।
















