सिकंदराराऊ 06 नवंबर । सिकंदराराऊ के रेलवे स्टेशन पर उस वक़्त अफरा तफरी का माहोल उत्पन्न हो गया ज़ब एक रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर टहल रहे युवक का दो बाइक सवारों ने मोबाइल छीन लिया उसके बाद सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने पहुंच कर उक्त मामले के बारे में पूछताछ की और पीड़ित ने उक्त मामले में कोतवाली में तहरीर दी हैँ। सिकंदराराऊ के मोहल्ला दमदपुरा निवासी आशीष कुमार शाम के समय रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर टहलते समय किसी से फोन पर बात कर रहा था, उसी समय पीछे तीन अज्ञात बाइक सवारों ने मौका पाकर आशीष कुमार के हाथ से मोबाइल छीन लिया जिससे वह अचंभित हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले में पूछताछ की एवं पीड़ित ने कोतवाली में न्याय हेतु तहरीर दी हैँ। कोतवाली प्रभारी सिकंदराराऊ शिव कुमार शर्मा ने कहा कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो चुकी हैँ, उक्त मामले में जांच पड़ताल की जा रही हैँ जल्द ही आरोपित पुलिस के हाथों में होगा।










