
सादाबाद 03 नवंबर । उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन एडवोकेट शिव किशोर गौड़ ने सोमवार दोपहर सादाबाद में वकीलों से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने आगामी बार काउंसिल चुनाव में अपने पक्ष में प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की। उनके साथ बार एसोसिएशन ऑफ सादाबाद के अध्यक्ष सुरेंद्र पाराशर एडवोकेट, सचिव दिग्विजय सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश कुलश्रेष्ठ और अनिल दीक्षित भी मौजूद रहे। वकीलों से मुलाकात के दौरान शिव किशोर गौड़ ने कहा कि बार काउंसिल के सशक्तिकरण और अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए एकजुट होकर काम करना आवश्यक है। उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए निरंतर प्रयास करने की बात कही। एडवोकेट गौड़ ने जोर देते हुए कहा, “मैं हमेशा अधिवक्ता समाज की आवाज़ रहा हूँ और आगे भी रहूँगा। हमारा लक्ष्य है कि हर अधिवक्ता को सम्मान, सुरक्षा और सुविधाएँ मिलें। आपके सहयोग और प्रथम वरीयता मत से हम अधिवक्ताओं के अधिकारों को और मज़बूती से स्थापित कर पाएँगे। इस दौरान स्थानीय अधिवक्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।








