
हाथरस 16 अक्टूबर । माध्यमिक शिक्षा विभाग हाथरस द्वारा आयोजित 27वें जनपदीय युवा खेलकूद समारोह 2025 में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लेबर कॉलोनी, हाथरस के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। अंडर-14 वर्ग में छात्रा छवि राणा ने लंबी कूद, ऊँची कूद में प्रथम स्थान तथा 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। धनंजय ने चक्का फेंक में प्रथम स्थान एवं 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। भावना ने चक्का फेंक में प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-17 वर्ग में सानिया ने गोल फेंक व हमर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिव्या ने 400 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान तथा त्रिकूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नरेश ने चक्का फेंक में, गौरी ने ऊँची कूद में, विपिन ने बाधा दौड़ में तथा जयंत चौधरी ने ऊँची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जयंत चौधरी ने गोला फेंक में व लव ने 100 मीटर बाधा दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 वर्ग में शिवानी ने पैदल चाल में प्रथम स्थान, हेमर में द्वितीय व भाला फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त किया। लालटेश ने गोला फेंक में, दिव्या ने त्रिकूद में, अर्चना ने त्रिकूद में, वंशिका ने हमर व चक्का फेंक में, विनीत ने हेमर व चक्का फेंक में तथा वैष्णवी ने भाला फेंक में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किए। सभी विजेता छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधक श्री मनोज अग्निहोत्री एवं प्रधानाचार्य श्री लोकेंद्र नाथ शर्मा ने छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। कार्यक्रम की सफलता में पीटीआई हरीश सेंगर एवं सहायक पीटीआई नितिन शर्मा का विशेष योगदान रहा। विद्यालय परिवार एवं संपूर्ण स्टाफ में इस उपलब्धि पर हर्ष की लहर व्याप्त है।








