
हाथरस 24 जनवरी । गणतंत्र दिवस 2026 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सघन अभियान चलाया गया। इसी क्रम में उन्होंने सिटी रेलवे स्टेशन एवं शहर के मिश्रित आबादी क्षेत्रों, मुख्य बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन चेकिंग की गई तथा आमजन और दुकानदारों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री योगेंद्र कृष्ण नारायण, कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक, हाथरस गेट व हाथरस सिटी थानों के प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ, जीआरपी, महिला थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने सासनी गेट चौराहा, कमला बाजार, सर्राफा बाजार, बैनीगंज, मोती बाजार, गुडिहाई बाजार, घंटाघर, पंजाबी मार्केट से तालाब चौराहा तक पैदल भ्रमण कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर एसपी हाथरस ने ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सतर्कता बनाए रखने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों व व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। साथ ही महिलाओं की अधिक उपस्थिति वाले क्षेत्रों में महिला पुलिस कर्मियों व एंटी रोमियो टीम की निरंतर पेट्रोलिंग सुनिश्चित किए जाने की बात कही गई। पुलिस प्रशासन द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार पैदल गश्त जारी रखी जा रही है, जिससे आमजन में सुरक्षा का विश्वास बना रहे।
















