हाथरस 21 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में आज जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस ने दुर्घटना संभावित स्थानों और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर वाहनों की सघन निगरानी की। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोकना और आम जनता में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। अभियान के दौरान विशेष रूप से स्टंटबाजी, ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट और ओवर स्पीड जैसी अवैध गतिविधियों की जांच की गई। इस दौरान स्टंटबाजी करने वालों के कुल 307 चालान काटे गए और 29 वाहन सीज किए गए। साथ ही वाहन चालकों और आमजन को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त अपील की गई।
पुलिस ने आमजन को बताया कि चार पहिया वाहनों में ओवरलोड सवारियाँ न भरें, दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट और चार पहिया चालक द्वारा सीट बेल्ट का उपयोग करें, वाहन को उचित स्थान पर पार्क करें और सभी आवश्यक दस्तावेज वाहन में रखें। इसके अलावा भीड़ वाले क्षेत्रों में निर्धारित गति का पालन करना, नशे की हालत में वाहन न चलाना, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन न चलाना, वाहनों में काली फिल्म, हूटर या मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करना, गलत दिशा में न चलना और दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाना अनिवार्य है। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि यह अभियान केवल चालान काटने या वाहनों को सीज करने तक सीमित नहीं है, बल्कि जनमानस में सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग की आदत डालना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोग सुरक्षित रहेंगे। इस अभियान के माध्यम से पुलिस ने न केवल कानून का पालन करवाया बल्कि आम जनता में सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन का संदेश भी दिया।