
हाथरस 16 अक्टूबर । शहर में हाई वोल्टेज विद्युत तारों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। मोहल्ला नाई का नगला में एक युवक को 11000 वोल्ट की बिजली लाइन का करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कहरान निवासी मुरारी पुत्र रमेश चंद्र, जो हलवाई का काम करते हैं, आज अपने दोस्त को बुलाने के लिए मोहल्ला नाई का नगला, टेलीफोन एक्सचेंज के पास गए थे। इसी दौरान घर के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से उन्हें जोरदार करंट लग गया और वे झुलसकर जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद परिजन आनन-फानन में मुरारी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। डॉक्टरों के अनुसार घायल की स्थिति फिलहाल गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाई का नगला, कहरान और आसपास के कई इलाकों में हाई वोल्टेज लाइनें मकानों के बेहद पास से गुजर रही हैं, जिससे हर वक्त बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही और उदासीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन विभाग तब तक नहीं जागता जब तक कोई जान नहीं चली जाती। लोगों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि शहर में हाई वोल्टेज तारों को सुरक्षित ऊँचाई पर शिफ्ट किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।












