अत्यन्त दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूजनीय पिताजी श्री अशोक बागला जी (जिला चेयरमैन- अ.भा. उद्योग व्यापार मण्डल/अध्यक्ष- हाथरस मेटल एसोसिएशन, हाथरस) का स्वर्गवास दिनांक 25 अप्रैल 2025, दिन शुक्रवार को हो गया है। उठावनी कल दिनांक 27 अप्रैल 2025, दिन रविवार को अपराह्न 4 से 5 बजे तक महिला एवं पुरुषों की अग्रवाल सेवा सदन, आगरा रोड, हाथरस पर होगी। हमारा हाथरस श्री अशोक बागला जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल
श्रीमती मीनू बागला (धर्मपत्नी)
अदिति-विष्णु अग्रवाल (पुत्री-दामाद)
अपेक्षा, अविका, नाईशा (पौत्री)
वियांश, कृषिव, अयांश (पौत्र)
नितिन बागला-पूनम बागला,
निषिध बागला-ईशा बागला,
अमन बागला-भावना बागला (पुत्र-पुत्रवधू)
एवं समस्त बागला परिवार।
ससुराल पक्ष
जनार्दन नाथ अग्रवाल (ससुर)
अभय मित्तल, अरुण मित्तल, मनोज अग्रवाल (साले)
प्रतिष्ठान
महक होटल एण्ड रेस्टोरेंट, कमला बाजार, सासनी गेट, हाथरस।
सम्पर्क सूत्र
मोबाइल – 9927006815, 9760035102, 8130669001
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवारजनों को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल दे।