
हाथरस 24 दिसंबर । नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा नगर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रामलीला ग्राउंड, घंटाघर, मथुरा रोड सहित नगर के विभिन्न प्रमुख स्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, नालियों की स्थिति तथा सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता का बारीकी से जायजा लिया। पालिकाध्यक्ष ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साफ-सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार, नियमित निगरानी, समयबद्ध कूड़ा उठान तथा स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाए रखना नगर पालिका की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्वेता चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए नियमित निरीक्षण जारी रखा जाए तथा स्वच्छता से संबंधित शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी पालिकाध्यक्ष की इस पहल की सराहना की। नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा स्वच्छता को लेकर निरंतर किए जा रहे प्रयासों को शहर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।















