Hamara Hathras

15/10/2024 6:33 pm

Latest News

हाथरस 15 अक्टूबर । भारत विकास परिषद हाथरस शाखा हाथरस द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में सम्पन्न कराई गई। भारत को जानो प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं के मध्य मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल हाथरस में किया गया। जिसमें कनिष्ठ एवं वरिष्ठ दोनों ही वर्गों में  एसएसडी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ भारत विकास परिषद एनसीआर 1 के पूर्व क्षेत्रीय संपर्क सचिव श्री आर सी नरूलाविद्यालय के प्रबंधक श्री दिनेश सेकसरिया, प्रधानाचार्य श्री गणेश दिगंबर पाटिल,भारत विकास परिषद ब्रज उत्तर प्रांत की आनलाइन भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रांतीय चेयरमैन श्री ऋषि कुमार वार्ष्णेय, भारत विकास परिषद हाथरस शाखा की सचिव श्रीमती विनीता दुबे, भारत को जानो प्रतियोगिता की संयोजिका श्रीमती संगीता वार्ष्णेय, द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता स्वामी विवेकानंद के छवि चित्रों के समक्ष पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी छात्र-छात्राओं को कृष्ण,कान्हा, मोहन नटवर,कन्हैया,गोपाल, राम, लक्ष्मण, भरत,शत्रुघ्न, अर्जुन, भीम आदि टीमों में बांटा गया।

प्रतियोगिता के विभिन्न मनोरंजक चरणों में से प्रथम चरण में छात्र-छात्राओं से भारत के इतिहास, संस्कृति, धर्म, भूगोल राजनीति, खेल आदि के प्रश्न पूछे गए। द्वितीय चरण में इन्हीं सभी विषयों से संबंधित सत्य या असत्य संबंधित प्रश्न पूछे गए, तृतीय चरण d के “पहचान कौन” में विभिन्न व्यक्ति व स्थान के चित्र दिखाकर प्रश्न पूछे गए, चतुर्थ चरण “मेरी आवाज पहचानो” में विभिन्न प्रख्यात व्यक्तियों की आवाज सुनाकर उनकी पहचान कराई गई। प्रतियोगिता के अंतिम चरण ” मेरा लोगो “में विभिन्न चिन्हों के आधार पर उनसे संबंधित संस्थान संबंधी प्रश्न पूछे गए।

इन सभी चरणों के उपरांत वरिष्ठ वर्ग में एसएसडी स्कूल की टीम कृष्ण के आदित्य अग्रवाल और अदिति अग्रवाल ने प्रथम स्थान, द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल हाथरस की टीम मोहन की रितिष्का पचौरी और नंदिनी उपाध्याय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, टीम कान्हा के अंशिका अग्रवाल और वरदान शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में एसएसडी स्कूल की टीम गोपाल के आदित्य उपाध्याय और राणा अभय प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल हाथरस की टीम नटवर के प्रारब्ध वार्ष्णेय और कुशल पाठक ने द्वितीय स्थान टीम राम के मनन समाधिया और अमित गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी का संचालन ऋषि कुमार वार्ष्णेय द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के मध्य में पूर्व राष्ट्रपति ,”मिसाइल मैन” डॉक्टर अब्दुल कलाम की जयंती मनाते हुए प्रधानाचार्य जीडी पाटिल द्वारा उनके जीवन एवं व्यक्तित्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने में अध्यक्ष श्री तरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री पवन गोयल, महिला संयोजिका श्रीमती वर्षा वार्ष्णेय, कार्यक्रम संयोजक डॉ रघुकुल तिलक दुबे आदि का सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page