नई दिल्ली 09 अगस्त । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर अदालत ने टैरिफ के खिलाफ फैसला सुनाया, तो अमेरिका में 1929 जैसी महामंदी आ सकती है। यह मामला फिलहाल US कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द फेडरल सर्किट में विचाराधीन है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “टैरिफ की वजह से अमेरिका की अर्थव्यवस्था को फायदा हो रहा है। शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर है और अरबों डॉलर अमेरिका में आ रहे हैं।”
टैरिफ के फायदे गिनाए
ट्रंप का कहना है कि टैरिफ से घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और सरकार को आयकर के अलावा एक नया राजस्व स्रोत मिलेगा। उन्होंने कहा, “अगर कोई रेडिकल वामपंथी अदालत हमारे खिलाफ फैसला देती है, तो हम कभी भी इन पैसों और समृद्धि की भरपाई नहीं कर पाएंगे। यह अमेरिका की संपत्ति, ताकत और वैश्विक प्रभाव के खिलाफ होगा और भविष्य को प्रभावित करेगा।” बता दें कि यह पूरा मामला IEEPA (International Emergency Economic Powers Act) कानून के तहत उठाया गया है।
भारत पर 50% टैरिफ
ट्रंप ने हाल ही में भारत से आने वाले सामानों पर 50% तक का आयात शुल्क लगा दिया है। इसके पीछे वजह रूस से तेल खरीदने को बताया गया है। पहले यह शुल्क 25% था, जिसे बढ़ाकर 50% कर दिया गया है और यह 27 अगस्त से लागू होगा।