
सासनी 29 दिसंबर । ग्रामीण पत्रकारों के हितों के लिए समर्पित संगठन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सासनी तहसील इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक तहसील कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक में संगठन की मजबूती और पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ-साथ सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम जिलाध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित की अध्यक्षता में किया गया। सोमवार को आहूत बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप जलाकर एवं पुष्पहार अर्पित कर की गई। इसके उपरांत, ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष शंभूनाथ पुरोहित एवं वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण विहारी शर्मा की देखरेख में संगठन के विस्तार हेतु लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाते हुए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है और ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले पत्रकारों को एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। बैठक में सर्वसम्मति से विमल महाजन को पुनः ऐसोसियेशन का तहसील अध्यक्ष चुना गया महामंत्री प्रशांत कुमार दीक्षित को बनाया गया। वहीं मनोज वाष्र्णेय संगठन के उपाध्यक्ष तथा गौरव दीक्षित को मंत्री पद से नवाजा गया। सुनील शर्मा को कोषाध्यक्ष प्रचार मंत्री हिमांशु कुशवाह बनाए गये। संगठन मंत्री पद की जिम्मेदारी आविद हुसैन को सौंपी गई। सदस्य के रूप में डा. सुखवीर सिंह, सत्येंद्र शर्मा दयाल, सुनील कुमार कोषाध्यक्ष, शिवम वर्मा नवनियुक्त अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी का वह पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे। उन्होंने संकल्प लिया कि तहसील क्षेत्र में पत्रकारों के साथ होने वाले उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संगठन सदैव उनके मान-सम्मान के लिए तत्पर रहेगा। इस अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद रहे, जिन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया और संगठन की एकता पर बल दिया। इस अवसर पर अश्वनी कुमार, मुकेश यादव, छोटू पुरोहित एव सासनी के पत्रकार गण मौजूद रहे।














