हाथरस 26 मई । बीएड सत्र 2025-27 के लिए प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा का आयोजन एक जून को किया जाएगा। जिले में इस परीक्षा के लिए दो केंद्र निर्धारित किए गए हैं—पीसी बागला डिग्री कॉलेज और सेकरसरिया इंटर कॉलेज। दोनों केंद्रों पर कुल 888 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा की तैयारियाँ जोर-शोर से जारी हैं। पीसी बागला डिग्री कॉलेज को नोडल केंद्र के रूप में नामित किया गया है, जहाँ से परीक्षा संचालन की समग्र निगरानी की जाएगी। कॉलेज के प्राचार्य महावीर सिंह छौंकर ने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पूरी प्रक्रिया होगी और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए डीएलएड (D.El.Ed) या बीएड (B.Ed) की डिग्री अनिवार्य है। बीएड में प्रवेश हेतु प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। परीक्षार्थियों से अपील है कि वे समय से केंद्र पर पहुँचें और सभी नियमों का पालन करते हुए परीक्षा में सम्मिलित हों।