Hamara Hathras

Latest News

लखनऊ 31 दिसंबर । प्रदेश सरकार ने नव वर्ष के अवसर पर युवाओं को पुलिस में भर्ती होने का अवसर दिया है। प्रदेश पुलिस में 32,679 सिपाही और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू होकर 30 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, नागरिक पुलिस, पीएसी/सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल, पीएसी की तीन महिला वाहिनी, घुड़सवार पुलिस के सिपाही और जेल वार्डर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डीजी एसबी शिरडकर ने बताया कि आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है, जबकि जमा शुल्क का समायोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी तक किया जा सकेगा। आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को बोर्ड में वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। सिपाही नागरिक पुलिस और जेल वार्डर के पदों पर पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं, जबकि महिला वाहिनी में केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगी। पीएसी/सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल और घुड़सवार पुलिस के पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले प्रदेश में सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती हुई थी, जिसमें लगभग 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। चयनित अभ्यर्थी वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

कुल 32679 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत आरक्षी नागरिक पुलिस, रक्षी पीएसीसी/सशस्त्र पुलिस, रक्षी विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन और जेल वार्डर के कुल 32,679 पदों भरा जाएगा। रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है:

पद का नाम श्रेणी पदों की संख्या
आरक्षी नागरिक पुलिस पुरुष / महिला 10,469
आरक्षी पीएसी / सशस्त्र पुलिस पुरुष 15,131
आरक्षी विशेष सुरक्षा बल पुरुष 1,341
महिला बटालियन महिला 2,282
आरक्षी घुड़सवार पुलिस पुरुष 71
जेल वार्डर पुरुष 3,279
जेल वार्डर महिला 106
कुल पद 32,679

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page