
हाथरस 07 जनवरी । अलीगढ़ रोड स्थित अन्न क्षेत्र गांधी तिराहे पर वार्ष्णेय पैंशनर्स समिति, हाथरस द्वारा गरीब और बेसहारा पुरुष एवं महिलाओं को स्वेटर वितरित किए गए। यह वितरण समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री रमेश मधुर, महामंत्री अशोक कुमार गुप्त, कोषाध्यक्ष ओ. पी. गुप्ता, लक्ष्मी चन्द्र वार्ष्णेय, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, सतीश चन्द्र गुप्ता, डॉ. राधे श्याम और हिमांशू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सर्दी में गरीबों और जरूरतमंदों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराना और उनके जीवन में राहत पहुँचाना था।




















