
सासनी 03 जनवरी । परम पूज्य श्रीमाता निर्मला देवी जी द्वारा संचालित सहजयोग ध्यान केंद्र के तत्वाधान में रामलीला मैदान में भजन संध्या एवं पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साधकों ने श्रीमाता जी के समक्ष पूजा करके आशीर्वाद प्राप्त किया। राजेश यूनिवर्स ने साधकों को आत्म साक्षात्कार करके भजन व संगीत द्वारा अपने आप को तनाव मुक्त किया। सहजयोग ध्यान केंद्र में ध्यान लगाने पर हमारे भीतर की ऊर्जा का विकास होता है। इससे मानसिक शक्ति का प्रवाह शरीर में होने लगता है। यदि कोई व्यक्ति दिन में दो बार कुछ पलों के लिए ध्यान मग्न बैठे तो उसका मन शात हो जाता है और अन्दर के कलात्मक गुणों का संचार होता है। इस मौके पर राजेश ने भजन गाकर उपस्थिति को भाव विभोर किया।















