हाथरस 26 मई । उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक चावला जी एवं प्रदेश महामंत्री श्री अभिलेश वर्मा जी के आह्वान पर, जिला हाथरस टेंट, लाइट, फूल, कैटर्स, साउंड व्यापारी एसोसिएशन के तत्वावधान में एक आवश्यक बैठक का आयोजन दिनांक 25 मई 2025, रविवार को दोपहर 2 बजे श्री महाराजा अग्रसेन सेवासदन, मैन बाजार, आगरा रोड, सादाबाद में किया गया। इस बैठक में सादाबाद तहसील सहित आसपास के कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में टेंट, लाइट, डेकोरेशन, कैटर्स, गेस्ट हाउस मालिक, हलवाई एवं संबंधित व्यवसायों से जुड़े व्यापारी बंधु उपस्थित हुए।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश पांडा ने की एवं संचालन सुनील गौतम द्वारा किया गया। प्रदेश संगठन मंत्री एवं जिला कोषाध्यक्ष शीलेंद्र कुमार शर्मा ने संगठन की एकता और मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि “जितने हम सभी एक रहेंगे, उतने ही मजबूत होंगे। एकता से ही हर बड़ी समस्या का समाधान संभव है।” उनके उद्बोधन पर समस्त व्यापारी बंधुओं ने करतल ध्वनि से सहमति व्यक्त की। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष अवधेश पांडा ने मंच से आग्रह किया कि सादाबाद तहसील की एसोसिएशन में सभी व्यापारी आपसी सहमति से योग्य नाम प्रस्तावित करें, जिन्हें अध्यक्ष सहित विभिन्न जिम्मेदारियों का पद सौंपा जाए। इन नामों की घोषणा अगली बैठक में की जाएगी। कार्यवाहक अध्यक्ष अरुणेश वार्ष्णेय ने दूर-दराज से पधारे सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में मुरारी लाल पचौरी (जिला संगठन मंत्री), अनिल कुमार दीक्षित, विष्णु शर्मा, गोपाल वार्ष्णेय, हेमेंद्र अग्रवाल, आशीष शर्मा, भारत चौधरी, रामप्रकाश गोयल, विनीत गुप्ता, प्रेम प्रकाश गौतम, दुर्गेश ओझा, नवल किशोर अग्रवाल, हरिशंकर कुशवाह, नन्द किशोर, सत्येंद्र कुशवाह, अंशुल शर्मा, जा मिन अली, ललित शर्मा, बिपिन अग्रवाल, राजबीर सिंह, सुनील कुमार, राम प्रताप, मनोज रावत, चन्द्रपाल (कैप्टन साहब), रविराज चौहान, बोबी भाई आदि मौजूद रहे।