
सिकंदराराऊ 15 जनवरी । मकर संक्रांति के पावन पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कस्बे की सब्जी मंडी में विशेष सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित अरुण पचौरी ने पूजा-अर्चना के साथ की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सुंदरकांड रामायण का एक ऐसा अध्याय है जिसमें मुख्य नायक राम नहीं बल्कि हनुमान हैं। पंडित पचौरी ने कहा कि यह पाठ हनुमान के अद्भुत कारनामों को दर्शाता है और इसमें उनकी निस्वार्थ सेवा, शक्ति और राम के प्रति समर्पण पर विशेष जोर दिया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ सुंदरकांड का पाठ किया और पर्व की पावनता का अनुभव साझा किया।

















