
हाथरस 21 जनवरी । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्टूडेंट्स पुलिस एक्सपीरियंशल लर्निंग (SPEL) प्रोग्राम के तृतीय चरण का शुभारम्भ किया गया। मंगलवार को बागला डिग्री कॉलेज से आये एनएसएस के छात्र-छात्राओं को माधव प्रेक्षा ग्रह में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासनिक कार्यों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली, कानून और आपराधिक प्रक्रिया, यातायात नियंत्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, कानून व्यवस्था आदि विषयों पर जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कराते हुए कंट्रोल रूम और एंटी करप्शन सेल का परिचय कराया गया। कार्यक्रम में निरीक्षक कमलेश कुमार (प्रभारी SPEL), एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनय कुमार वर्मा, सुश्री अंकिता सहित बागला कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
छात्रों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय भी बताए गए। उन्हें फ्रॉड स्कीम, .APK फाइल फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, अपरिचित नंबर से कॉल कर होने वाले फ्रॉड, एआई द्वारा फोटो-वीडियो एडिट कर होने वाले फ्रॉड आदि के बारे में जानकारी दी गई और मोबाइल गुम होने, महिला संबंधी या किसी भी प्रकार के फ्रॉड की ऑनलाइन शिकायत कैसे की जा सकती है, इस संबंध में भी मार्गदर्शन किया गया। साथ ही सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1930, 1090, 112 आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को सीसीटीएनएस, एफआईआर, भीड़ नियंत्रण, गश्त, पिकेट, ट्रैफिक मैनेजमेंट, अग्नि शमन, महिला एवं बाल विकास, साइबर अपराध जैसे विषयों पर जानकारी देकर पुलिस विभाग के साथ सहयोग और जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य बताया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सामाजिक जागरूकता, नैतिकता, अनुशासन, नेतृत्व कौशल, कानून का ज्ञान और समुदाय-उन्मुख सोच विकसित करना है। SPEL के तहत आयोजित कार्यक्रमों से छात्रों में जिम्मेदारी एवं जागरूकता का विकास होगा और समाज व पुलिस के बीच मजबूत संबंध स्थापित होंगे।
















