Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 03 अगस्त । आज प्रजापति महासभा के तत्वावधान में कस्बा हसायन में भगवान दक्ष प्रजापति की तृतीय शोभायात्रा एवं जनसभा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति रहे, जिन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय तिराहा मार्ग पर फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि समाज को राजनीति में भागीदारी चाहिए तो नारी शक्ति की उपस्थिति सबसे पहले जरूरी है। समाज की महिलाएं और युवा आगे बढ़ेंगे, तभी समाज की पहचान और प्रतिष्ठा राजनीतिक मंच पर स्थापित हो सकेगी। उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की विवादित और समाज को ठेस पहुंचाने वाली चैटिंग से बचने की अपील की, और सभी को इस पर रोक लगाने की प्रतिज्ञा भी कराई। उन्होंने कहा कि समाज सेवा एक कठिन कार्य है, लेकिन अगर युवाओं को सही दिशा में प्रोत्साहन मिले तो समाज की तस्वीर बदली जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री धर्मवीर प्रजापति का इक्यावन किलो की पुष्पमाला, अंगवस्त्र, पटका और प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। आगरा से आए सजातीय बंधुओं ने भी मंत्री का 51 मीटर वस्त्र से तैयार स्वाफा पहनाकर अभिनंदन किया। जनसभा के दौरान छात्रवृत्ति में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिससे बालिका शिक्षा को भी एक सकारात्मक संदेश मिला। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। यात्रा कस्बा के मुख्य बाज़ार, मोहल्ला दखल और शीशग्रान होते हुए सम्पन्न हुई। यात्रा में प्रजापति समाज के लोग “जय दक्ष प्रजापति” के जयकारों के साथ उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्यों ने आए हुए सभी अतिथियों एवं सजातीय बंधुओं को पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शरद प्रजापति, नंदकिशोर, एवं आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page