
हाथरस 03 अक्टूबर । हाथरस में विश्व हिंदू महासंघ के सहमंडल प्रभारी प्रशांत मिश्रा पर गुरुवार दोपहर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। घटना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जलेसर रोड पर गांव जैनीगढ़ी के पास हुई। हमलावर काले रंग की होंडा सिटी कार में सवार थे और नकाबपोश थे। प्रशांत मिश्रा के अनुसार, वह दोपहर को गांव लाड़पुर से लौट रहे थे, तभी गंगचौली और जैनीगढ़ी के बीच हनुमान मंदिर के पास उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिराया गया और उन पर फायरिंग की गई। हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उनके डॉक्टरी परीक्षण के बाद 7 से 8 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ BNS की 6 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वर्तमान में पुलिस और एसओजी टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और होंडा सिटी कार की तलाश कर रही है, ताकि आरोपियों को पकड़कर न्याय के कटघरे में लाया जा सके।











