सिकंदराराऊ (हसायन) 03 फरवरी । विकासखंड क्षेत्र की तीन अलग-अलग ग्राम पंचायत बस्तोई बरसामई नारई में सोमवार को ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय कार्यालय पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय के आदेश पर जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत बस्तोई के ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय ग्राम पंचायत कार्यालय पर आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में प्रधान रेशमपाल सिंह व ग्राम पंचायत के सचिव ग्राम पंचायत अधिकारी ईश्वर सिंह यादव ब्लाक स्तरीय अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत एडीओ पंचायत प्रेमकिशोर सिंह यादव के द्वारा जनसमस्याएं सुनी गई। ग्राम पंचायत बरसामई में मिनी सचिवालय ग्राम पंचायत कार्यालय के सभागार परिसर में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि प्रधान नीरज कुमार यादव,ग्राम पंचायत अधिकारी सत्यवीर सिंह ने समस्याएं सुनी।ग्राम पंचायत अमौसी में ग्राम पंचायत की सचिव मीनू बघेल के द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।ग्रामीणों ने जन चौपाल में सबसे ज्यादा शिकायते जन्म प्रमाण पत्र बनवाए जाने के लिए आ रही दिक्कत परेशानी को दूर कराए जाने के लिए शिकायते की।ग्राम पंचायत जन चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणोे ने मृत्य प्रमाण पत्र बनवाए जाने के अलावा विभिन्न स्तर जैसे दिव्यांग, विधवा, वृद्धा पेंशन नही आने व नई पेंशन जारी कराए जाने के साथ साथ ग्रामीणो ने आवास योजना के लिए लाभ लेने हेतु आवेदन किए। ग्राम पंचायत के सचिव ने जन चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी परिवार मे जन्म या मृत्यु होने पर इक्कीस दिन की अवधि के अंतराल में परिवार के किसी भी सदस्य के द्वारा जन्म व मृत्यु के होने पर प्रमाण पत्र बनवाए जाने के लिए आवेदन कर नि:शुल्क जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकते है।इक्कीसवे दिन के बाद जन्म व मृत्यु के प्रकरण आने पर उन्हे नियमानुसार प्रपत्र जमा कराए जाने के बाद ही प्रमाण पत्र मिल पाएगे।