Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 29 दिसंबर । कलेक्ट्रेट आगमन पर अलीगढ़ मंडलायुक्त/रोल प्रेक्षक संगीता सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी अतुल वत्स द्वारा बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 के दृष्टिगत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयुक्त महोदया ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मंडलायुक्त/रोल प्रेक्षक संगीता सिंह ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनके सुझावों एवं आपत्तियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची की शुचिता सुनिश्चित करना है। निर्वाचक नामावलियां जितनी अधिक शुद्ध होंगी, उतने ही निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न कराए जा सकेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले अथवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके कोई भी पात्र मतदाता सूची से छूटने न पाए। मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों को मतदाता बनाना है, साथ ही मृतक, स्थानांतरित एवं फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाना भी इस अभियान का अहम हिस्सा है। उन्होंने निर्देशित किया कि वोट जोड़ने के साथ-साथ शिफ्टेड, मृतक अथवा डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने विधानसभा-वार एसआईआर की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया कि घर-घर सर्वेक्षण के दौरान जो मतदाता अनुपस्थित पाए गए, मृतक श्रेणी में हैं, डुप्लीकेट हैं, पूर्ण रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं अथवा गणना प्रपत्र देने से इंकार कर रहे हैं, ऐसे मतदाताओं को सत्यापन के उपरांत संबंधित बीएलओ द्वारा तैयार एएसडीडी सूची में सम्मिलित किया गया है। अद्यतन एएसडीडी सूची राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों एवं बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) के साथ बूथवार साझा की गई है, जिसमें मतदाता का क्रम संख्या, ईपिक नंबर, नाम एवं सूची में शामिल किए जाने का कारण अंकित है।

मंडलायुक्त ने कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम एएसडीडी सूची में गलत रूप से चिन्हित किया गया है, तो उसकी आपत्ति संबंधित बीएलओ अथवा ईआरओ को उपलब्ध कराई जाए, जिससे नाम को पुनः रोलबैक किया जा सके। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि शेष रह गए पात्र मतदाताओं के फॉर्म समय से भरवाकर जमा कराए जाएं, ताकि अंतिम दिनों में किसी प्रकार की तकनीकी या अन्य समस्या उत्पन्न न हो। इसके साथ ही उन्होंने नए मतदाताओं से फॉर्म-6 भरवाने पर विशेष जोर दिया तथा जिन राजनीतिक दलों ने अभी तक बूथ लेवल एजेंट नियुक्त नहीं किए हैं, उन्हें सभी मतदान केंद्रों के लिए बीएलए नियुक्त करने के निर्देश दिए, जिससे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने मंडलायुक्त महोदया को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसंत अग्रवाल ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक के दौरान उपस्थित समस्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने नए मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज कराने के लिए अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में मा. सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रेम सिंह कुशवाह, सुनील वर्मा एडवोकेट (प्रशासनिक प्रमुख भाजपा), प्रवीन कुमार सारस्वत (अपना दल), जिला सचिव श्याम सिंह वर्मा (सीपीआईएम), विवेक उपाध्याय (कांग्रेस), अजय शिखरावर (समाजवादी पार्टी), मा. सांसद प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू, जे.डी.सी. अलीगढ़, मुख्य विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page