
हाथरस 20 जनवरी । मथुरा–बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य में तेजी आने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से चल रहे इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत हाथरस जंक्शन के देवी नगर से कासगंज तक के हिस्से का 50 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है। करीब 7,700 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई लगभग 228 किलोमीटर है। परियोजना को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। पहले चरण में मथुरा से हाथरस जंक्शन के देवी नगर तक का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, जिससे इस हिस्से पर यातायात सुचारू हो गया है। द्वितीय चरण में देवी नगर से कासगंज तक का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे सितंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक बंदायू उत्कृष्ट शुक्ला ने बताया कि जल्द ही फेज-2 का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और 2027 तक पूरा मथुरा–बरेली हाईवे बरेली तक तैयार हो जाएगा। हाईवे बन जाने से मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं और बरेली के बीच आवागमन आसान होगा, यात्रा का समय कम होगा, ईंधन की बचत होगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है। साथ ही व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

















