Hamara Hathras

Latest News

हाथरस/सासनी 29 दिसंबर । अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन–एसआईआर) 2026 के दृष्टिगत अलीगढ़ मंडल आयुक्त / रोल प्रेक्षक संगीता सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स के साथ विकासखंड सासनी क्षेत्र के विभिन्न मतदान बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त/रोल प्रेक्षक ने संविलियन विद्यालय समामई रूहेल के बूथ संख्या 130 व 131 का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) सुनील कुमार एवं कपिल गुप्ता से मतदाता सूची से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। जांच में पाया गया कि बूथ संख्या 130 पर कुल 1274 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1009 गणना प्रपत्र प्राप्त हुए, 876 मतदाता मैप्ड, 133 अनमैप्ड, 40 शिफ्टेड, 17 डबल वोट तथा 164 मतदाता अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार बूथ संख्या 131 पर कुल 1185 मतदाता दर्ज हैं, जिनमें 878 गणना प्रपत्र प्राप्त हुए, 698 मैप्ड, 180 अनमैप्ड, 67 शिफ्टेड, 06 डबल वोट एवं 177 मतदाता अनुपस्थित पाए गए।

आयुक्त/रोल प्रेक्षक द्वारा ग्राम के अन्य नागरिकों एवं बीएलई से भी प्रत्यक्ष सत्यापन किया गया। जानकारी संतोषजनक न पाए जाने पर उन्होंने उप जिलाधिकारी सासनी को मृतक, शिफ्टेड एवं अनुपस्थित मतदाताओं के सत्यापन को गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ कराने के निर्देश दिए। साथ ही बीएलओ को पृथक पंजिका तैयार करने के भी निर्देश दिए गए। इसके पश्चात प्रा. विद्यालय महमूदपुर बरसै के बूथ संख्या 08 व 09 का निरीक्षण किया गया। यहां संबंधित बीएलओ शिव कुमारी एवं अंशिका वार्ष्णेय से जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण में पाया गया कि बूथ संख्या 08 पर कुल 704 मतदाता हैं, जिनमें 670 गणना प्रपत्र प्राप्त हुए, 608 मैप्ड, 19 शिफ्टेड तथा 06 अनुपस्थित हैं। वहीं बूथ संख्या 09 पर कुल 911 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 849 गणना प्रपत्र प्राप्त हुए, 816 मैप्ड, 43 शिफ्टेड एवं 04 डबल वोट पाए गए। मृतक एवं शिफ्टेड मतदाताओं के संबंध में जानकारी सही एवं संतोषजनक पाई गई, जिस पर आयुक्त/रोल प्रेक्षक ने सत्यापन की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने बीएलओ एवं बीएलए की बैठकों के आयोजन तथा उनमें मिल रहे सहयोग की भी जानकारी ली और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से छूटने न पाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची से फर्जी नामों को हटाना तथा योग्य नागरिकों के नाम सही ढंग से जोड़ना है। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, संबंधित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page