
हाथरस 02 जनवरी । जॉयन्ट्स क्लब ऑफ हाथरस द्वारा शुक्रवार को शहर मे जगह जगह गौवंशों को गुड खिलाया और करीब एक दर्जन स्थानों पर अलाव जलवाये थे जिससे गरीब लोगो को शीतलहर से बचाया जा सके। जॉयन्ट्स क्लब ऑफ हाथरस अध्यक्ष विजय वार्ष्णेय बबूल बीएमबी मसाले वाले द्वारा चौराहों पर जलवाये गये अलाव का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राघव ने सासनी गेट चौराहा सहित अन्य स्थानों पर अलाव जलवाकर किया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिह राघव ने कहा कि शीतलहर में गौवंशो को गुड खिलवाने से उनके अंदर गर्मी पैदा होती है, और गुड शीतलहर से बचाव करता है। उन्होने जॉयन्ट्स क्लब ऑफ हाथरस द्वारा सासनी गेट चौराहा, तालाब चौराहा, सिटी रेलवे स्टेशन, बागला जिला अस्पताल, बस स्टेन्ड के निकट बल्देव बिल्डिंग, मेन्डू रोड पुलिस लाईन के निकट, घास की मंण्डी, मथुरा रोड बाईपास हतीसा सहित एक दर्जन स्थानों पर अलाव जलवाये जाने की सराहना की और कहा कि शीतलहर से बचाव के लिये अलाव आवश्यक है क्योकि शीतलहर से बचाने के लिये अलाव ही गरीब लोगो का सहारा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जॉयन्ट्स क्लब ऑफ हाथरस सेन्ट्रल कमेटी मेम्बर बौहरे बृजमोहन शर्मा, स्पेशल कमेटी मेम्बर अशोक अग्रवाल गौरई वाले अध्यक्ष विजय वार्ष्णेय बबलू, सचिव ललतेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष गोवर्धन दास शर्मा, दिनेश गुप्ता लकडी वाले, मदन मोहन वार्ष्णेय दाल मिल वाले, संजीव उपाध्याय, दिनेश अग्रवाल सिकतरा वाले, नवल किशोर वार्ष्णेय लल्ला सर्राफ भोला शंकर अग्रवाल एडवोकेट, ओमप्रकाश वार्ष्णेय, सौरभ अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार उमांशकर जैन आदि मौजूद थे।


















