Hamara Hathras

16/09/2024 9:12 pm

Latest News

हाथरस 16 सितंबर । 113वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में 18 सितंबर की रात यादगार होने वाली है। पद्म श्री काका हाथरसी की स्मृति में महाकवि सम्मेलन देश के नामचीन कवि समां बांधेंगे। वसीम बरेलवी की शायरी पर श्रोता मंत्रमुग्ध होंगे वहीं विनीत चौहान की ओज की रचनाएं श्रोताओं में जोश भरेंगी। नीलोत्पल मृणाल, गजेंद्र प्रियांशु और राहुल अवस्थी के तरानों पर श्रोता झूमेंगे। सम्मेलन में ओज, गीत हास्य का अनूठा संगम देखने को ेमिलेगा। समस्त पाठक भी आयोजन भी आमंत्रित हैं।
मेला श्री दाऊजी महाराज में अखिल भारतीय महाकवि सम्मेलन का आयोजन दैनिक जागरण पिछले कई वर्षाें से लगातार करा रहा है। इस वर्ष भी यह जिम्मेदारी दैनिक जागरण के पास है। दैनिक जागरण के संयोजन में होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को लेकर श्रोताओं में उत्सुकता रहती है। हर वर्ष की तरह इस बार भी एतिहासिक सम्मेलन होगा। सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं। देशभर के प्रख्यात कवियों की टीम तैयार की गई है। इनमें वरिष्ठ और युवा कवियों का संगम बनाया गया है। मशहूर शायर और गजलकार वसीम बरेलवी अपनी नज्म और शेरों से समां बांधने आ रहे हैं। अलवर से ओज के प्रख्यात नाम विनीत चौहान श्रोताओं में जोश भरेंगे। देशभक्ति और वीरों की गाथाओं से जुड़ी उनकी रचनाएं श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर देंगी। आेज गीतों के मशहूर कवि राहुल अवस्थी भी हमारे बीच होंगे। कोलकाता से वह यहां पहुंचेंगे और दाऊजी मेले के पंडाल में अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। अपनी रचना रील बनाने वाले लड़के से इंटरनेट मीडिया पर धमाल मचाने वाले झारखंड के नीलोत्पल मृणाल भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को झकझोरेंगे। गीतकार गजेंद्र प्रियांशु जब भगवान राम पर काविताएं सुनाएंगे तो तालियां न गूंजें ऐसा हो ही नहीं सकता। प्रेम पर भी उनके गीत अद्भुत हैं। प्रख्यात कवियित्री संगीता सरल भोपाल से यहां आ रही हैं। अपनी रचनाओं से वह मेले के वातावरण में प्रेम के साथ-साथ हास्य की फुहार छोड़ेंगी। हास्य पैरोडी में पार्थ नवीन की रचनाएं श्रोताओं को लोटपाेट करेंगी। उनके साथ नेपाल से आ रहे लक्ष्मण नेपाली भी श्रोताओं को गुदगुदाएंगे। हर वर्ष की भांति कवि सम्मेलन में ओज, हास्य, शृंगार और गीत का अभूतपूर्व संगम देखने को मिलेगा। युवा और अनुभवी कवियों का अनूठा संगम रातभर श्रोताओं को रोके रखेगा। कवि सम्मेलन में चंद दिन शेष रहे गए हैं। इसकी तैयारियां भी अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं।

दिल को छू जाएंगी दृष्टिवाधित अकबर ताज की रचनाएं
मेरी बेटी मुझे हर रोज वीडियो काल करती है… रचना से इंटरनेट पर धमाल मचाने वाले दृष्टिवाधित कवि अकबर ताज भी इस आयोजन में शामिल होंगे। वह मंडवा मध्यप्रदेश से यहां आ रहे हैं। अकबर ताज की आवाज और रचनाएं श्रोताओं को द्रवित करेंगी। उनकी रचनाएं इस दिनों इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रही हैँ। हर नज्म पर अलग-अलग लय दिल को छू जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page