
हाथरस 12 जनवरी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होने वाले हिंदू सम्मेलन के नगर कार्यालय का अलीगढ़ रोड स्थित मंडी समिति पर विधिवत पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन के साथ हुआ, इसके बाद मातामातृशक्ति द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। हिंदू समाज के लोगों को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा कि हिंदू सम्मेलन को भव्य उत्सव की तरह मनाना चाहिए और प्रत्येक घर से सभी बंधु इसमें शामिल हों, तभी समाज की सुरक्षा संभव है। समारोह के अंत में ‘भारत माता – वंदे मातरम’ के जयघोष से वातावरण देशभक्तिमय हो गया। संघ शताब्दी वर्ष में जिले में 15 जनवरी से 15 फरवरी तक विभिन्न जगहों पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रचारक जय किशोर, नगर प्रचारक शिवम, रूमी अग्रवाल, विनोद चौहान, अजय कुलश्रेष्ठ, दुर्गेश गुप्ता, डॉ. विनय सिंह, रामकिशन सिसोदिया, आलोक पचोरी, पवन शर्मा, आशीष सेंगर, डॉ. पीपी सिंह, भीकम सिंह चौहान, राजेश वार्ष्णेय, रमन बिहारी, राजू राना, नवीन प्रताप सिंह, राजेंद्रनाथ चतुर्वेदी, भोला सिंह रावत, भानु, टिंकू राना, अमित गौतम, सक्षम पाठक, लक्ष्मी कांत दीक्षित, प्रबल प्रताप सिंह, नवीन प्रधान, गौरब प्रताप सिंह, विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।



















